Skip to main content

आप जैसा कोई : जितने तुम उतनी मैं का द्वंद्व

फिल्में समाज का सिर्फ अहम हिस्सा हैं, ये सिर्फ हमारा मनोरंजन नहीं करती बल्कि हमें बहुत कुछ सिखाती भी हैं। जीवन की  असंख्य घटनाओं एवं बनते-बिगड़ते  संबंधों आदि  महत्वपूर्ण विषयों पर बनी फिल्में हमें सिर्फ सोचने के लिए प्रेरित नहीं करती बल्कि जीवन को जीने का सलीका भी सीखा जाती हैं। अन्य कला माध्यमों से विशिष्ट यह विधा तकनीक से लैश दृश्य और श्रव्य दोनों माध्यमों में होने की वजह से  देखने वालों  को ज्यादा प्रभावित करती है।

चित्र : गूगल से साभार

एक समय सिनेमा मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम था। फैंटेसी,एक्शन,लटके -झटके, गानों से भरपूर फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती थीं। टिकट की लंबी कतारें। ब्लैक में टिकट खरीदने का जुनून सब कुछ था।पर हाल के वर्षों में फिल्म और दर्शक दोनों के स्वाद में थोड़ा बदलाव आया है। दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा अब जीवन के निकट के विषयों पर बनी फिल्मों में रूचि लेने लगा है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इन दिनों भारत में  बनने वाली कई फिल्में विशुद्ध रूप से जीवन के ज्यादा करीब हैं। ऐसी फिल्मों को पर्दें पर या जादू के पिटारे को खोलते हुए मोबाइल पर या किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे देखना बेहद दिलचस्प होता है। हमारी दिलचस्पी तब और बढ़ जाती है जब फिल्म समसामयिक मुद्दे पर बनी हो। इन दिनों जिस तरह से लेट मैरिज का ट्रेंड चला है और उस लेट मैरिज में क्या संभावनाएं और क्या समस्याएं हैं, इन दोनों पक्षों पर ‘आप जैसा कोई’ फिल्म में बहुत प्रभावी ढंग से फिल्माया गया है। खासकर जब दो मैच्योर और वर्किंग लोग शादी करने का सोचते हैं तो क्या होता है, इस फिल्म में देखना दिलचस्प है।  

यह फिल्म  कई अवसरों पर एक नैरेटर की तरह हमें यह बताती है कि ‘जितने तुम उतनी मैं’ बस इतना ही होना होता है प्यार में। प्यार बहुत कुछ नहीं चाहता है बस वो इतना चाहता है कि जिन गलतियों के लिए आप खुद को माफ कर सकते हैं उन गलतियों के लिए आप सामने वाले को भी माफ कर दें। जब उसके साथ कोई भी खड़ा न हो उस समय आप खड़े रहें और उसे समझे जिसे आप प्यार करते हैं। आप प्यार में उसे मुक्त करें न कि उसे बांध कर रखें। किसी भी रिश्ते में लिमिट तय करने की बजाय उसकी खुशियों में और उसके गम में साथ रहें। प्यार बस हर पल में साथ रहना चाहता है। हाल ही में विवेक सोनी के निर्देशन में नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई ‘आप जैसा कोई’ फिल्म कई महत्वपूर्ण मुद्दों को एक साथ हमारे सामने प्रस्तुत करती है। हालांकि हर फिल्म किसी न किसी सामाजिक मुद्दे या प्रश्नों के साथ आती है और समाज के ऐसे  मुद्दों पर गंभीरता से सोचने के लिए उकसाती भी है। 'आप जैसा कोई' फिल्म में भी एक साथ कई मुद्दों -वर्जिनिटी, पुरूष प्रधान समाज की सोच, बढ़ती उम्र में हो रही शादियों की परेशानियां और स्त्री स्वतंत्रता को प्रमुखता से उठाया है। यह फिल्म हमें बताती है कि कहने को तो हम 21वीं सदी में गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन आज भी पुरूष सत्तात्मक समाज की सोच नहीं बदली है। आज भी पुरूषों के लिए लड़कियों की वर्जिनिटी बहुत बड़ा मुद्दा है जिसे इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। शादी के लिए जब लड़की की तलाश की जाती है ,तब लड़के के मन में यह इच्छा होती है कि उसकी होने वाली पत्नी वर्जिन हो। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण  है कि वर्जिन लड़कियां ही खोजी जाती हैं लड़के नहीं।

इस फिल्म की शुरूआत एक संस्कृत टीचर श्रीरेणु त्रिपाठी के जीवन पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि शिक्षक की भूमिका निभा रहे आर .माधवन अधेड़ उम्र में विवाह के लिए लड़की खोज रहें हैं लेकिन अधिकतर लड़कियां या तो उनकी उम्र की वजह से उनसे विवाह करने से मना कर देती हैं या फिर संस्कृत के शिक्षक होने की वजह से उन्हें लगता है कि श्रीरेणु बहुत बोरिंग होंगे। यह भी एक बड़ी बात है कि संस्कृत या हिंदी पढ़ने या पढ़ाने वाले लोगों के संदर्भ में यह सोच है कि वह पढ़ाता क्या होगा या पढ़ता क्या होगा। उन्हें नहीं मालूम की हिंदी, संस्कृत या किसी भी विषय का अपना एक इतिहास है जिसे पढ़ा या समझा जाना बेहद जरूरी है। दूसरी बात की ऐसे विषयों को पढ़ने या पढ़ाने वालों को लोग बोरिंग समझते हैं। मुझे एक घटना याद आ रही है चूंकि मैं खुद भी हिंदी की विद्यार्थी रही हूं इसलिए मुझे मालूम है कि लोग हिंदी विषय को लेकर किस तरह से सोचते हैं। मैंने जब ग्रेजुएशन में हिंदी ऑनर्स लेकर पढ़ाई शुरू की तो कुछ लोगों का कहना था हिंदी पढ़कर क्या होगा। उसमें पढ़ते क्या हैं। ऐसे कई सवाल उन सभी ने एक साथ दागे थे। आज जब मैं खुद एक कॉलेज में पढ़ाती हूं तो अपनी पहली क्लास में सबसे पहले हिंदी पढ़कर क्या होता है और क्या हो सकता है बताती हूं । हिंदी में रोज़गार और आगे बढ़ने की संभावनाओं को देखकर विद्यार्थी दंग रह जाते हैं। मैं यह गर्व से बताती हूं कि अगर आपकी भाषा ठीक है और आप मेहनत करते हैं तो आप जीवन में जरूर सफल होंगे।

वैसे इस फिल्म में आगे यह भी दिखाया गया है कि अमूमन जब हम लेट मैरिज करते हैं तो लड़कों को लड़की खोजने और लड़कियों को लड़के खोजने में दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में वे सोशल साइट्स या अन्य  प्लेटफार्मों पर मन बहलाने का विकल्प तलाशते हैं। संस्कृत शिक्षक भी अपने अकेलेपन से निजात पाने के लिए एक ऐप्प की ओर रुख करता है।दरअसल शादी के लिए कोई बात नहीं बनती देख श्रीरेणु के मित्र नमित दास (दीपक) उन्हें एक डेटिंग ऐप्प पर लड़कियों से बात कर दिल बहलाने की सलाह देता है और श्रीरेणु इस सलाह को मानकर एक लड़की से बात भी करने  लगता है।आजीवन लड़कियों से दूर रहने वाला जब पहली बार अजनबी लड़की से बात करता है तब उसकी धड़कनें तेज हो जाती हैं और मन में तरह-तरह के ख्याल हिचकोले मारने लगते हैं।

इसी दौरान श्रीरेणु को उसकी भाभी कुसुम त्रिपाठी (आयेशा रजा) कोलकाता में रहने वाली मधु बोस (फातिमा सना शेख) से मिलाती है जो कोलकाता में फ्रेंच पढ़ाती है। जमशेदपुर में रहने वाला श्रीरेणु जब कोलकाता की मधु बोस से मिलता है तो उसे यकीन ही नहीं होता कि इतनी पढ़ी-लिखी सुंदर लड़की ने उससे शादी के लिए हां कैसे कर दिया। वह सोचता है जरूर इसके अफेयर रहे होंगे या इसमें कोई गड़बड़ी  होगी। 

चित्र : गूगल से साभार

हालांकि इस फिल्म में कोलकाता की मधु बोस के माध्यम से फिल्मकार ने आज की आधुनिक लड़कियों की तरफ और खासकर अपने फैसले खुद लेने वाली लड़कियों के जीवन की ओर संकेत किया  है। मधु बोस एक बंगाली परिवार में पली-बढ़ी है। अमूमन बंगाली परिवार के लोग ज्यादा खुले विचार वाले होते हैं। पुरुषों के साथ बैठना,खाना-पीना और अपने विचार साझा करना उनके जीवन का अहम हिस्सा होता है। वहीं श्रीरेणु के परिवार में महिलाओं को जॉब तक करने की अनुमति नहीं है। श्रीरेणु की भाभी क्लाउड किचेन खोलना चाहती है लेकिन इस पर उसके भैया कहते हैं कि तुम चुल्हे में आग लगाओं मेरे पैसे में नहीं और बात को टाल जाते हैं। वह अपनी बेटी को भी बार-बार घर के काम सीखने को कहते हैं जबकि वह पढ़ने में अच्छी है और उसे जॉब प्लेसमेंट भी मिल रहा है लेकिन उसे नौकरी करने की अनुमति नहीं मिलती है। फिल्म में इन दोनों घरों में महिलाओं की स्थिति एवं अंतर को बखूबी दिखाया गया है।

फिल्म में ट्वीस्ट तब आता है जब श्रीरेणु को शक होता है कि डेटिंग एप पर रोमांटिक बात करने वाली लड़की की आवाज और मधु बोस की आवाज एक जैसी है। वह इस बात की पुष्टि करने के लिए मधु से पूछता है और जब मधु इस बात को स्वीकार कर लेती है कि उसने भी एक समय अपने टूटे दिल को बहलाने के लिए इस डेटिंग ऐप पर अकांउट बनाया था। मधु बोस की यह सहज स्वीकारोक्ति श्रीरेणु को बर्दाश्त नहीं होती। पुरूष सत्तात्मक समाज किस प्रकार से सोचता है इसका उदाहरण इस घटना के माध्यम से निर्देशक दिखाना चाहते हैं कि दोनों एक ऐप पर एक दूसरे से बात कर रहे थे, लेकिन बात करने का परिणाम यह हुआ कि इससे स्त्री के चरित्र पर सवाल उठाए गये जबकि श्रीरेणु ने खुद को कुछ नहीं कहा। दोनों प्रेम में थे एक दूसरे को स्वीकार कर आगे बढ़ सकते थे लेकिन पुरुष सत्तात्मक सोच रखने वाले श्री रेणु को यह हरगिज बर्दाश्त नहीं कि उसकी होने वाली पत्नी किसी डेटिंग ऐप पर किसी से बात करें। जबकि वह खुद भी उस ऐप पर वही काम कर रहा था। इसी बात पर श्रीरेणु मधु से सगाई के बाद शादी करने से मना कर देता है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तकरार को दिखाया गया है जो एक फिल्मी ड्रामा में  होता है । इसके अलावा भी कई ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं दर्शकों के सामने आती हैं ,जो कई अनछुए पहलुओं को हमारे सामने रखती है।   

दरअसल हमारे समाज में शुरू से स्त्रियों की जिस छवि को देखने की कोशिश की जाती रही है, वह है  घरेलू , सहनशील, चरित्रवान और समर्पित स्त्री की। सबसे पहले महिलाओं के लिए जरूरी है - घर का काम-काज सीखना ।जबकि घर के घरेलू कामकाज का संबंध  पुरूष के लिए भी उतना ही जरूरी है जितना एक स्त्री के लिए। लेकिन हमारा समाज घर के काम-काम की ज़िम्मेदारी महिलाओं के ऊपर छोड़ देता है। नतीजन होता यह है कि महिलाएं अगर वर्किंग हैं तब भी उन्हें काम से लौट कर वापस काम पर ही लौटना पड़ता है। हालांकि कुछ सालों में यह परिदृश्य थोड़ा बदला जरूर है ।अब कुछ पुरुष भी किचेन में महिलाओं का हाथ बंटाते हैं।यह हमारे समाज की विडंबना है कि बचपन से  लड़कों को यह नहीं सिखाया जाता है कि तुम घर का काम सीख लो आगे जरूरत पड़ेगी । जबकि  एक लड़की को बचपन से यही सुनाया और सिखाया जाता है कि घर का काम सीख लो ससुराल में करना पड़ेगा। फिल्म में कई जगहों पर ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे।

फिल्म के अंत में श्रीरेणु का मेल इगो थोड़ा शांत होता है और फिर वह मधु बोस को एक और मौका देने की सोचता है और उससे कहता है कि वह उसे सबकुछ अलाऊ करेगा, पर लिमिट में। इस पर मधु बोस का जवाब स्वाभिमान और अपनी स्वायत्तता से भरा होता है। वह बहुत आत्मविश्वास के साथ एक  महत्वपूर्ण  बात कहती है -

'प्रेम हमें बांधता नहीं है, न ही स्वामितत्व का भाव रखता है ।बल्कि वह जितनी मैं उतनी तुम की भावना में व्यक्त होता है ।'

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आप प्रेम में लिमिट तय करने लगेंगे या शर्ते रखेंगे तो वह प्यार नहीं बल्कि समझौता होगा जो इन दिनों के रिश्तों में दिखाई पड़ता है। प्रेम बस आपसे प्रेम की उम्मीद करता है और प्रेम को दूसरे की स्वायत्तता और स्वीकार्यता के साथ ही हासिल किया जा सकता है।हम जब  उसे किसी शर्त से हासिल करने की कोशिश करेंगे तब प्रेम अपनी स्वाभाविकता खो देगा।इस संदर्भ में कबीर दास का यह कथन याद करना चाहिए " प्रेम न बारी उपजे, प्रेम न हाट बिकाए। राजा प्रजा जो ही रुचे, सीस दे ही ले जाए। "वैसे इस फिल्म को भी एक हैप्पी एंडिंग के साथ समाप्त किया गया है। इस फिल्म के गाने कर्णप्रिय और लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। सभी कलाकारों की एक्टिंग कमाल की है।सिनेमाटोग्राफी लाजवाब है। साउंड इंफेक्ट भी प्रभावशाली है।कुछ खामियों के साथ कम बजट में बनने वाली यह महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है।

संपर्क : मधु सिंह, प्राध्यापिका

हिंदी विभाग, खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज, कोलकाता

madhucute6@gmail.com 


Comments

  1. बहुत बढ़िया और सारगर्भित समीक्षा दी

    ReplyDelete
  2. आपने रोचकता के साथ-साथ महत्त्वपूर्ण जानकारी दी.. हार्दिक शुभकामनाएंँ

    ReplyDelete
  3. बहुत रोचक और सारगर्भित फिल्मी समीक्षा बहुत दिनों के बाद पढ़ने को मिली। धन्यवाद मधु। इस फिल्म को मैंने भी देखा है, इसलिए इसमें वर्णित सभी घटनाओं को को-रिलेट कर पा रही हूं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हिन्दी साहित्येतिहास लेखन की समस्याएँ

सारांश : इस शोधालेख के माध्यम से हिंदी साहित्य इतिहास लेखन के दौरान उत्पन्न होने  वाली समस्याओं को विश्लेषित किया गया है। बीज शब्द : साहित्यिक , पुनर्लेखन , इतिहास , गौरवान्वित , अकादमिक , प्रशासनिक , सृजनात्म-        कता , समावेश , सार्थकता , आकांक्षा , ऐतिहासिक , प्रतिबिंब , सामंजस्य , चित्तवृति , कालांतर , संकलन , आंकलन , आह्वान , स्वच्छंदतावाद। आ ज हिन्दी साहित्यिक विद्वानों और आलोचकों के बीच हिन्दी साहित्य पुनर्लेखन की समस्या का मुद्दा देखने-सुनने को मिल जाता है। इस समस्या का फलक इतना विस्तृत है कि इसे किसी लेख में बाँधना कठिन है। इसके पुनर्लेखन की समस्या पर विचार करने से पूर्व हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि इतिहास वास्तव में होता क्या है ? साहित्यिक विद्वानों के इतिहास के संदर्भ में किस प्रकार के मत हैं ? अब तक इतिहास लेखन में किन-किन समस्याओं को देखने-समझने का प्रयास किया गया है। इसे लिखने की आवश्यकता क्यों है ? क्या यह साहित्य के लिए उपयोगी है ? इतिहास लेखन में किस प्रकार की सतर्कता बरतनी चाहिए ? किन-किन ऐतिहासिक तत्वों को...

नैतिकता के सवाल और एकेडमिया

स भी प्राणियों में मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जिसके पास सोचने-समझने और बुद्धि के उपयोग की अधिक क्षमता है। यही वजह है कि वह निरंतर जीवन की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता है। इसी प्रयास में वह तमाम अन-सुलझे सवालों का जवाब ढूंढता है। सवालों का संबंध चेतना से है और चेतना तभी आती है जब हम चिंतन करते हैं , चिंतन भी तभी संभव है जब अध्ययन की लालसा हो या सही मौका मिले और सही मौका तभी मिल सकता है जब सामाजिक व्यवस्था लोकतांत्रिक हो , लोकतंत्र भी वहीं हो सकता है जहाँ नैतिकता जीवित रहे। असल में नैतिकता मनुष्य का वह स्वाभाविक गुण है जिससे मनुष्य स्वयं के प्रति उत्तरदायी होता है। दुनिया के तमाम संगठनों , संस्थानों और समुदायों की भी नैतिकता तय की जाती है , अपने आप में यह एक आदर्श स्थिति है। इसी आदर्श के दायरे में व्यक्ति , समाज , समुदाय , संगठन और संस्थानों को रहना होता है। नैतिकता के दायरे में ही सभी नियम या कानून तैयार किये जाते हैं। हालाँकि , नैतिकता मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो हर परिस्थिति में उसके साथ रहती है , लेकिन कई बार मनुष्य की दूसरी प्रवृतियाँ इसे अपने अधिपत्य में ले लेती हैं। नतीजतन , लोभ , भय औ...

उनकी टांग

सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ सुनीं थीं। टी. वी. पर धारावाहिक भी देखा और अनुमान भी लगाया कि राजा विक्रमादित्य अपने सिंहासन पर बैठे कैसे लगते होंगे ? लेकिन मेरी यह कल्पना तब साकार हुई , जब विद्यालय से घर पहुँचा ही था कि जेब में पड़ा फोन कँपकँपा उठा , मैं तो समझा कि शायद दिल में कंपन हो रहा है , लेकिन अगले ही पल हाथ स्वयं ही जेब में पहुँच गया और मैंने फोन निकालकर देखा कि किसका फोन है ? फोन श्रीमती जी का था इसलिए उसे काटने या अवाइड करने का तो प्रश्न ही नहीं था , तुरन्त आज्ञाकारी पति की होने का फर्ज़ निभाते हुए फोन अटेण्ड किया। हैलो कहने से पहले ही आकाशवाणी की तरह फोन से आवाज़ आई , “ घर में हो तो तुरन्त बाहर आ जाओ ” । मेरे ‘ क्या हुआ ’ पूछने से पहले ही फोन कट गया। बहरहाल मैं तुरन्त ही बाहर गया , पर मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जिससे चौंका जाए। इधर और उधर से रिक्शे , मोटरसाइकिल और पैदल लोगों के साथ लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे। आवारा कुत्ते सड़क किनारे छाँव में सुस्ता रहे थे और कुछ पिल्ले यहाँ-वहाँ चहलकदमी कर रहे थे।             मैंने...

एक आदिवासी भील सम्राट ने प्रारंभ किया था ‘विक्रम संवत’

-जितेन्द्र विसारिया जैन साहित्य के अनुसार मौर्य व शुंग के बाद ईसा पूर्व की प्रथम सदी में उज्जैन पर गर्दभिल्ल (भील वंश) वंश ने मालवा पर राज किया। राजा गर्दभिल्ल अथवा गंधर्वसेन भील जनजाति से संबंधित थे,  आज भी ओडिशा के पूर्वी भाग के क्षेत्र को गर्दभिल्ल और भील प्रदेश कहा जाता है। मत्स्य पुराण के श्लोक के अनुसार :           सन्तैवाध्रा  भविष्यति दशाभीरास्तथा नृपा:।           सप्तव  गर्दभिल्लाश्च  शकाश्चाष्टादशैवतु।। 7 आंध्र, 10 आभीर, 7 गर्दभिल्ल और 18 शक राजा होने का उल्लेख है। 1 पुराणों में आन्ध्रों के पतन के पश्चात् उदित अनेक वंश, यथा (सात श्री पर्वतीय आन्ध्र (52 वर्ष), दस आभीर (67 वर्ष) सप्त गर्दभिल्ल (72 वर्ष) अठारह शक (183 वर्ष) आठ यवन (87 वर्ष) इत्यादि सभी आन्ध्रों के सेवक कहे गये हैं। इन राजवंशों में सप्त गर्दभिल्लों का उल्लेख है। जैनाचार्य मेरुतुंग रचित थेरावलि में उल्लेख मिलता है कि गर्दभिल्ल वंश का राज्य उज्जयिनी में 153 वर्ष तक रहा। 2 'कलकाचार्य कथा' नामक पाण्डुलिपि में वर्णित जैन भिक्षु कलकाचार्य ...

मधुबाला और दिलीप कुमार का अधूरा प्रेम-गीत

भारतीय सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर अनगिनत प्रेम कहानियाँ उभरीं, उनमें से कुछ कल्पना की उड़ान थीं तो कुछ वास्तविक जीवन की मार्मिक गाथाएँ। मगर इन सबमें एक ऐसी प्रेम कहानी भी है जो समय के साथ फीकी पड़ने के बजाय और भी चमकदार होती गई, वह है 'मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी।' यह सिर्फ दो सितारों का रिश्ता नहीं था, बल्कि दो असाधारण प्रतिभाओं और दो नितांत विपरीत व्यक्तित्वों के बीच पनपा ऐसा प्रेम था, जो अपने अधूरेपन के कारण आज भी सिनेमाई किंवदंतियों में शुमार है।   चित्र : गूगल से साभार आज के दौर में जब बॉलीवुड के रिश्ते क्षणभंगुर होते दिखते हैं, तब मधुबाला और दिलीप कुमार का नौ साल लंबा प्रेम संबंध, अपनी गहराई और मार्मिकता के कारण और भी विशिष्ट प्रतीत होता है। यह 1951 की बात है, जब फिल्म 'तराना' के सेट पर नियति ने उन्हें करीब ला दिया। उस समय, दिलीप कुमार को 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से जाना जाता था। वे अपनी संजीदा अदाकारी, गहन व्यक्तित्व और पर्दे पर उदासी को साकार करने की अनूठी क्षमता के लिए मशहूर थे। उनका शांत स्वभाव और विचारों में डूबी आँखें उन्हें दर्शकों के बीच एक ...

गुरुदत्त का सिनेमा : आंतरिक द्वंद्व और विद्रोह का काव्य

सिनेमा वैसे तो मूल रूप से मनोरंजन का एक साधन या कहिए पर्याय है, लेकिन इसके सामाजिक सरोकार भी हैं। इसी सरोकार के तहत कई फिल्मकारों ने परदे पर मनुष्य के अंतर्मन की अनंत गहराइयों को ऐसे उकेरा जैसे कोई शायर अपनी ग़ज़ल में समय की पीड़ा को पिरोता है, या कोई चित्रकार अपने हृदय के रंगों को कैनवास पर उंडेलता है।  बात भारतीय सिनेमा के उस युग (1950-60) की है जब राज कपूर सामाजिक आख्यानों से और बिमल रॉय यथार्थवादी चित्रण से दर्शकों को बाँध रहे थे। उस दौर में गुरुदत्त ने ऐसी फिल्मों का निर्माण किया, जिसके नायक और नायिकाएँ न केवल बाहरी समाज से बल्कि अपनी आंतरिक उथल-पुथल, पितृसत्तात्मक बंधनों और अस्तित्व की व्यर्थता से संघर्ष करते हुए दिखते हैं। उनकी फिल्में- ‘प्यासा’, ‘कागज़ के फूल’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ और ‘चौदहवीं का चाँद’ केवल सिनेमाई कृतियाँ नहीं बल्कि मानव मन की उस अनंत तृष्णा का काव्य हैं जो सामाजिक पाखंड, प्रेम की विडंबनाओं और अर्थहीनता के खिलाफ विद्रोह करती हैं। विविधताओं से भरी इस दुनिया मे एक संवेदनशील व्यक्ति सदैव अपनी सच्चाई की खोज में समाज और स्वयं से हारता रहा है। गुरुदत्त का जीवन ...

निराला : आत्महन्ता आस्था और दूधनाथ सिंह

कवि-कथाकार और आलोचकीय प्रतिभा को अपने व्यक्तित्व में समोये दूधनाथ सिंह एक संवेदनशील , बौद्धिक , सजगता सम्पन्न दृष्टि रखने वाले शीर्षस्थ समकालीन आलोचक हैं। आपके अध्ययन-विश्लेषण का दायरा व्यापक और विस्तीर्ण है। निराला साहित्य के व्यक्तित्व के विविध पक्षों और उनकी रचनात्मकता के सघन अनुभव क्षणों  का गहरा समीक्षात्मक विश्लेषण आपने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘‘ निराला: आत्महन्ता आस्था ’’ (1972) में किया है।             दूधनाथ सिंह जी सर्वप्रथम पुस्तक के शीर्षक की सार्थकता को विवेचित करते हुए लिखते हैं कि कला और रचना के प्रति एकान्त समर्पण और गहरी निष्ठा रखने वाला रचनाकार बाहरी दुनिया से बेखबर ‘‘ घनी-सुनहली अयालों वाला एक सिंह होता है , जिसकी जीभ पर उसके स्वयं के भीतर निहित रचनात्मकता का खून लगा होता है। अपनी सिंहवृत्ति के कारण वह कभी भी इस खून का स्वाद नहीं भूलता और हर वक्त शिकार की ताक में सजग रहता है- चारों ओर से अपनी नजरें समेटे , एकाग्रचित्त , आत्ममुख , एकाकी और कोलाहलपूर्ण शान्ति में जूझने और झपटने को तैयार।...... इस तरह यह एकान्त-स...

'प्रेमचंद का भारत' विषय पर टी.डी.बी. कॉलेज, रानीगंज में हुआ एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

प्रेमचंद जी की 144वीं जयंती के अवसर पर दिनांक- 31.07.2024, को त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज, रानीगंज हिन्दी विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (प्रेमचंद का भारत) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद और कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संगोष्ठी का आरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छठे सेमेस्टर की छात्रा खुशी मिश्रा ने 'वर दे वीणा वादिनी' वन्दना का गायन किया। तत्पश्चात बीए (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर आशुतोष पार्थेश्वर और विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. साबेरा खातून उपस्थिति रहीं। इस कार्यक्रम में कॉलेज के TIC  प्रोफेसर मोबिनुल इस्लाम, TCS अनूप भट्टाचार्य और IQAC कॉर्डिनेटर डॉ. सर्वानी बनर्जी ने कथाकार प्रेमचंद के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी विभाग की डॉ. मंजुला शर्मा ने किया। प्रथम सत्र का आरम्भ अपराह्ण 12:30...